Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर तीसरे दिन भी Rail Roko Andolan जारी, 21 ट्रेनें रद्द, 83 प्रभावित

Rail Roko Andolan

Rail Roko Andolan : हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर अपने साथियों को रिहाई की मांग पर अड़े किसानों का रेल ट्रैक पर आंदोलन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इस वजह 83 प्रभावित हुई और फिरोजपुर मंडल की 21 ट्रेनें रद्द की गईं।

वहीं दूसरी तरफ किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो 22 अप्रैल को हरियाणा के जींद में महापंचायत की जाएगी। इस पंचायत में जो भी फैसला लिया जाएगा, उसे तुरंत प्रभाव से लागू भी किया जाएगा।

किसान अपने तीन साथियों को रिहा करने की मांग पर अड़े हैं। बता दें कि अब तक 380 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिनमें से 139 को रद्द किया गया है। वहीं, 170 गाड़ियों को डायवर्ट किया गया है।

शंभू बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी के पंजाब चेयरमैन सुरजीत सिंह फूल व अन्य ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जेल में नवदीप सिंह व बाकी दो किसानों अनीश खटकड़ और गुरकीरत सिंह के साथ आतंकियों जैसा सलूक किया जा रहा है।

जींद जेल में बंद किसान अनीश खटकड़ 19 मार्च से आमरण अनशन पर है। उसे ड्रिप लगाया गया है और उसका 20 किलो वजन भी कम हो गया है। इनको अपने परिवारों से मिलने भी नहीं दिया जा रहा।

23 अप्रैल को चंडीगढ़ के किसान भवन में भाजपा नेताओं का इंतजार करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पंजाब पुलिस का भी भगवाकरण हो गया है।

Exit mobile version