Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा ! पंजाब रोडवेज ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत

Haryana News

Haryana News : हिसार से तलवंडी राणा रोड पर करीब 3 बजे पंजाब डिपो की बस ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके की पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 10 लोग घायल हो गए। घायलों को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव जुगलान से ऑटो सवारी भर कर हिसार शहर की ओर आ रहा था। जब गांव तलवंडी राणा के पास लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के सामने बरवाला की ओर से आ रही बस ने साइड से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया।

ऑटो में सवार करीब 40 वर्षीय एक व्यक्ति तथा 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। ऑटो चालक सहित करीब 10 लोग घायल हो गए। गांव तलवंडी व आसपास के लाेगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

Exit mobile version