Kaithal : हरियाणा के कैथल से गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक एक्सटेंशन लेक्चरर ने छात्राओं के वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो का लिंक भेज दिया। जिसके बाद आरोपित लेक्चरर जितेंद्र कुमार को कॉलेज प्रशासन ने बर्खास्त कर दिया है।
बता दें कि सोमवार को प्रिंसिपल रामनिवास यादव इस मामले के हल के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय में गए थे। इसके बाद उन्होंने कॉलेज के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता डा. चरण दास को जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया। छात्राएं भी उनके साथ थीं।
कॉलेज की पत्रकारिता विभाग की छात्राओं ने प्रिंसिपल को शिकायत की थी कि उनको पढ़ाने वाले जितेंद्र कुमार ने उनके एक वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो का लिंक भेजा है।
इस बारे में जब चर्चा कालेज में फैली जितेंद्र ने लिंक को डिलीट कर दिया। हालांकि उससे पहले कई छात्राओं ने अश्लील पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर कॉलेज प्रशासन को शिकायत कर दी थी। कॉलेज की तीन सदस्यीय आंतरिक शिकायत कमेटी ने मामले की जांच की।
प्रिंसिपल ने पुलिस में दी शिकायत
प्राध्यापक पर लगे हुए आरोपों को प्रथम दृष्टया सत्य पाया। यह रिपोर्ट हासिल करने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने पुलिस में शिकायत दे दी और आरोपित प्राध्यापक को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन बाद आरोपित को जमानत मिल गई थी।