Site icon Yuva Haryana News

Haryana : हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी ! सरसों और गेहूं की खरीद इस तारीख से शुरू, इन मंडियों में बनाए सेंटर

Haryana

Haryana : हरियाणा के किसानों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं। राज्य सरकार ने प्रदेशभर में रबी सीजन की सरसों व गेहूं की फसल की सरकारी खरीद के लिए सेंटर बना दिए हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 414 सेंटर और सरसों के लिए 104 सेंटर बनाए गए हैं।

बता दें कि जिले में सरसों के लिए 13 और गेहूं खरीद को लेकर 26 केंद्र बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर ही गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी।

इस तारीख से सरसों की खरीद शुरू

जानकारी के अनुसार सरसों की खरीद 28 मार्च से और गेहूं की एक अप्रैल से शुरू होगी। सरसों की खरीद को लेकर भी एजेंसी को हायर कर लिया है। हैफेड ही नैफेड के लिए सरसों की खरीद करेगी।

सरकार की ओर से अभी गेहूं की खरीद को लेकर एजेंसी तय नहीं की है कि किस एजेंसी को कितना समय मिलेगा। न ही सरसों व गेहूं की खरीद के लिए मानक तय किए हैं।

इसके बाद ही सरसों की खरीद शुरू हो पाएगी। ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इन दिनों अनाज मंडी में सरसों की आवक भी शुरू हो गई है और सरसों में नमी की मात्रा ज्यादा है। अभी सरसों की सरकारी खरीद का समय बाकी है।

सरसों के MSP में 200 रुपये की बढ़ोतरी

ऐसे में मंडी में प्राइवेट में ही सरसों बिकती है और आढ़ती किसानों से एमएसपी से कम भाव में खरीद रहे हैं। मगर किसानों को मजबूरन कम दामों पर सरसों बेचनी पड़ती है। हालांकि, इस बार सरकार ने सरसों के एमएसपी में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है। इससे किसानों को फायदा मिलेगा।

गेहूं खरीद के लिए इन मंडियों में बनाये सेंटर

आदमपुर, अग्रोहा, बालसमंद, बांडाहेड़ी, बरवाला, बास, दौलतपुर, घिराय, हांसी, हसनगढ़, हिसार, खांडाखेड़ी, खेड़ी जालब, कोथकलां, लोहारी राघो, नारनौंद, पाबड़ा, पेटवाड़, सरसौद, श्यामसुख, सिसाय, थुराना, उकलाना, कैमरी, राजली, मतलौडा आदि में सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर खरीद होगी।

सरसों के लिए यह बनाए सेंटर जिले में बास, हांसी, हिसार, लौहारीराघो, उकलाना, आदमपुर, बरवाला, अग्रोहा, घिराय, सिसाय, बालसमंद, खेड़ी लोहचब आदि मंडियों में खरीद सेंटर बनाए गए हैं।

Exit mobile version