Site icon Yuva Haryana News

सोनीपत जेल में कैदी ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या की

सोनीपत, 18 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के सोनीपत जिला कारागार में वीरवार को एक कैदी ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक कैदी की पहचान प्रभुदयाल (45) के रूप में हुई है।

प्रभुदयाल उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ के कहनौर गांव का रहने वाला था। वह 2018 में गन्नौर थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था।

जेल प्रशासन के अनुसार, प्रभुदयाल ने गुरुवार सुबह बाथरूम में खिड़की से फंदा बांधकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रभुदयाल पेरोल नहीं मिलने से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

Exit mobile version