Site icon Yuva Haryana News

AIIMS के शिलान्यास की तैयारियां ज़ोरों पर, रेवाड़ी बनने जा रहा मेडिकल हब

देश के 22वें AIIMS का शिलान्यास 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। यह AIIMS हरियाणा के रेवाड़ी जिले के माजरा-भालखी गांव में बन रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम से ठीक 4 दिन पहले सोमवार को केंद्रीय मंत्री और इलाके के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने AIIMS की साइट और शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

मेडिकल हब बनेगा रेवाड़ी:

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आने वाले समय में रेवाड़ी जिला मेडिकल हब बनने जा रहा है। यहां पर विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि AIIMS से रेवाड़ी के आसपास के जिलों सहित राजस्थान के जिलों को भी इसका फायदा मिलेगा।

शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां:

राव इंद्रजीत सिंह ने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी, बावल व नारनौल-महेंद्रगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। शिलान्यास कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए बेहतरीन इंतजाम किए जाएंगे।

AIIMS की सुविधाएं:

माजरा भालखी में बनने वाले AIIMS में 750 बेड होंगे। इसमें मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईसीयू, स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट सहित 1500 व्यक्तियों को प्रतिदिन ओपीडी में देखने की सुविधाएं होंगी। इसके अलावा प्राइवेट वार्ड, ट्रामा बेड, आयुष बेड, नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, हॉस्टल व रेजिडेंशल सुविधाएं भी कैंपस में बनाई जाएंगी।

रोजगार के अवसर:

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि AIIMS के बनने से यहां के युवाओं के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

उपस्थित अधिकारी:

इस मौके पर एडीसी अनुपमा अंजली, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीएमसी उदय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version