Site icon Yuva Haryana News

Polytechnic Admissions : पॉलिटेक्निक में दाखिले शुरू, 1 अगस्त से शुरू होगी CLASS

Polytechnic Admissions

Polytechnic Admissions : हरियाणा में पॉलिटेक्निक में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। 10वीं पास विद्यार्थी 3 वर्षीय कोर्स के लिए 17 जून तक और 12वीं पास विद्यार्थी 2 वर्षीय कोर्स के लिए 18 जून तक विभाग की वेबसाइट www.techadmissionhry.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक संस्थानों में कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी।

नीलोखेड़ी पॉलिटेक्निक में हैं इतनी सीटें

डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 120
डिप्लोमा इन इलेक्ट्रोनिक्स एंड कॉम्यूनिकेशन में 120
डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग में 120
डिप्लोमा इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 120
डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60
डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोलिंग में 60
यह है पॉलिटेक्निक का शेड्यूल
डिप्लोमा इंजी. (10वीं पास)
डिप्लोमा इंजी. लिटरेल एंट्री (12वीं पास)

आवेदन और फीस जमा

17 जून तक
18 जून तक

दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया

18 जून तक
19 जून तक

मेरिट लिस्ट जारी होगी

19 जून (शाम 5 बजे)
21 जून (शाम 5 बजे)

फाइनल कट ऑफ

15 सितंबर
15 सितंबर

सत्र शुरू

01 अगस्त
01 अगस्त

ऑनलाइन विकल्प भरने और रिपोर्टिंग का शेड्यूल

पहली काउंसलिंग
डिप्लोमा इंजी.(10वीं पास)
डिप्लोमा इंजी. लिटरेल एंट्री (12वीं पास)

विकल्प चुनेंगे

20 से 24 जून तक
24 से 26 जून तक

सीट अलॉटमेंट

25 जून, शाम 5 बजे
27 जून शाम 5 बजे

फिजिकल उपस्थिति

26 से 29 जून तक
28 जून से एक जुलाई तक

पोर्टल पर सीटों की स्थिति

29 जून
02 जुलाई

Exit mobile version