Site icon Yuva Haryana News

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, जाने रामलला की कितने बजे होगी प्राण-प्रतिष्ठा

Ram Mandir Ayodhya

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में आज राम मंदिर का ऐतिहासिक उद्घाटन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के सभी क्षेत्रों के सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में समारोह में भाग लेंगे। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में इस समय उमंग है, चारों तरफ त्योहार का माहौल है। इस खुशी में देश में कई जगहों पर भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।

बता दें कि प्रभु श्री राम की नई प्रतिमा का कपाट खोल दिया गया है। आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण-प्रतिष्ठा शुरू होगी. इस दौरान गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल पांच लोग मौजूद होंगे. आइए इस खबर में पढ़ते प्राण प्रतिष्ठा से डुड़ी 10 बड़ी बातें।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। इसके अलावा लोकप्रिय क्रिकेटर, मशहूर हस्तियां, उद्योगपति, संत और विभिन्न देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं।

अयोध्या में PM मोदी का कार्यक्रम

वाल्मीकी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी श्री रामजन्मभूमि स्थल पर पहुंचे। यहां पर वह करीब तीन घंटे रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री राम मंदिर परिसर में लगी जटायू की प्रतिमा का उद्घाटन कर सकते हैं।

इस संबंध में सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 11से 12 तक प्रधानमंत्री का समय आरक्षित रहेगा। इसके बाद मोदी 12.05 बजे से 12.55 बजे तक श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के सामने ही रामलला की प्रतिमा पर बंधी पट्टी खोली जाएगी। इसके बाद पीएम सोने की सलाई से रामलला को काजल लगाकर उन्हें शीशा दिखाएंगे।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न करने के बाद दोपहर 1 बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेगे। वहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे प्रस्थान करके 2.10 बजे कुबेर टीला पहुंचेंगे, जहां शिव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। मोदी 3.30 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version