PM Modi’s Property: PM मोदी ने तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के समय अपना उन्होंने अपना चुनावी हलफनामा भी दाखिल किया। एफिडेविट के मुताबिक, PM मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है।

कुल 52,920 रुपए कैश

इसके अलावा उनके पास कोई कार भी नहीं है। उनके पास कुल 52,920 रुपए कैश हैं। वहीं SBI की गांधीनगर शाखा में 73,304 रुपए जमा है। साथ ही उनके पास SBI में कुल 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपए की FD भी है।

यहां से की पढ़ाई पूरी

प्रधानमंत्री पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने गुजरात यूनविर्सटी अहमदाबाद से 1983 में अपना एमए दिखाया है। इसके अलावा 1978 में बीए दिल्ली यूनिवर्सिटी से और 1967 में एसएससी की परीक्षा गुजरात बोर्ड से पास होना दिखाया है।

कमाई का जरिया सिर्फ सैलरी

नरेंद्र मोदी के नाम पर कोई दो पहिया या चार पहिया वाहन नहीं है. प्रधानमंत्री ने कमाई का जरिया सरकार से मिलने वाली तनख्वाह और बैंकों से मिलने वाले इंटरेस्ट को बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी तरह का लोन और किसी तरह का वेपन अपने पास होने से इनकार किया है।

कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री के हलफनामे के मुताबिक 2014 में उनकी कुल संपत्ति 1.65 करोड़ थी जो 2019 में 2.15 करोड़ रुपए हो गई। कुल संपत्ति 2024 के हलफनामे में 3.02 करोड़ रुपये बताई गई है।