देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुड़गांव रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे।

रेल भूमि विकास प्राधिकरण गुड़गांव रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन योजना को तैयार कर रहा है। इसके तहत इसमें नवीनीकरण के बाद विश्व स्तर की सुविधाएं दी जाएंगी।

दो चरणों में होगा अपग्रेडेशन का कार्य

नौ मंजिला बनने वाले भवन का अपग्रेडेशन दो चरणों में होगा। पहले चरण की लगभग 295 करोड़ रुपए की लागत आएगी और दूसरे चरण में भी इतनी ही राशि खर्च होगी।

रेलवे स्टेशन में दो एंट्री बनाई जाएगी। रेलवे स्टेशन परिसर में फूड प्लाजा व अन्य कई तरह की सुविधाएं होंगी।