Site icon Yuva Haryana News

Haryana News : हरियाणा के फैक्ट्री में भीषण आग, अफरा-तफरी, 40 से ज्यादा कर्मचारी…

Haryana News

Haryana News : हरियाणा के सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में रबर बेल्ट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची है। आग बुझाने का काम जारी है। मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मी और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

40 से ज्यादा कर्मचारी घायल

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 40 से ज्यादा कर्मचारी घायल हो गए जिसमें से 8 की हालत गंभीर बनी हुई है। सोनीपत डीसी का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। डीसी सोनीपत ने बताया कि कुंडली में लगी फैक्ट्री में बॉयलर फटने के मामले में भी जांच चल रही है।

सोनीपत सिविल सर्जन डॉक्टर जय किशोर ने बताया कि 18 लोगों का सोनीपत सिविल अस्पताल के अलावा 12 लोगों का निजी अस्पताल और आठ लोगों को रेफर किया गया है। सोनीपत में तैनात सभी डॉक्टरों को बुला लिया गया है और सभी मजदूरों का इलाज चल रहा है।

 

Exit mobile version