PM Modi : PM मोदी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में चुनावी सभा में कहा- देश की जनता ‘INDI’ गठबंधन जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है। इसलिए इनका ये हाल हुआ है। पिछले 5 चरण के चुनाव में ‘INDI’ जमात का ढोल फट गया है। इन्होंने तीसरे चरण से ही EVM पर रोना-धोना और चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। उन्होंने आधार बनाना शुरू कर दिया है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ना है। इनकी सरकार 7 जन्मों तक नहीं बनेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आपने देखा होगा कि INDI गठबंधन के नेता चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं, शिकायतें कर रहे हैं कि चुनाव आयोग ऐसा क्यों करता है और वैसा क्यों करता है।”

मोदी ने आगे कहा कि INDI गठबंधन ने पहले ही हार के बहाने ढूंढने शुरू कर दिए हैं ताकि वे अपनी हार का दोष किसी और पर मढ़ सकें। उन्होंने कहा, “जिस भूमि में कोई पैदावार नहीं होती, वहां कोई किसान बीज बोता है क्या? जब जनता जानती है कि इनकी सरकार नहीं बनने वाली, तो कोई भी उन्हें वोट क्यों देगा? इनकी सरकार सात जन्म में भी नहीं बनेगी और कांग्रेस को दिया हर वोट व्यर्थ ही जाएगा।”

प्रधानमंत्री का यह बयान आगामी चुनावों में INDI गठबंधन के प्रति जनता की नापसंदगी और उनके हार के संभावित कारणों पर जोर देने का प्रयास था।