Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा में साइबर ठगों के इरादे बुलंद ! CBI और ED के नाम पर कर रहे ठगी, DGP ने पुलिस अधिकारियों की बुलाई बैठक

Haryana News

Haryana News : हरियाणा में साइबर ठगों के इरादे बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। अब साइबर ठग खुद को CBI और ED का प्रतिनिधि बताकर लोगों को ठग रहे हैं। इसके अलावा, साइबर अपराधियों द्वारा टीआरएआई अर्थात ट्राई का प्रतिनिधि बताते हुए फोन नंबर बंद करने का डर दिखाकर लोगों के साथ ठगी की जाती है।

DGP शत्रुजीत कपूर ने साइबर अपराध पर की चर्चा

कई बार साइबर अपराधी रिश्तेदारों के नाम पर तो कभी टास्क बेस्ड फ्रॉड जैसे वर्क फ्रॉम होम का प्रलोभन देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बुधवार को प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ साइबर ठगी को लेकर समीक्षा बैठक की।

बैठक में साइबर अपराध को रोकने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। कपूर ने प्रदेश में बनाए गए साइबर थानों की प्रगति की भी समीक्षा की।

महिला सुरक्षा को लेकर किए गए कार्यों की रिपोर्ट की प्रस्तुत

बैठक में कपूर ने महिला सुरक्षा को लेकर किए गए कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षकों द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

बैठक में बताया गया कि महिला सुरक्षा को लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे कैब और ऑटो आदि में लेबलिंग का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। बैठक में यह भी बताया गया कि मनचलों को सबक सिखाने के लिए उनके परिजनों के साथ मिलकर उनकी काउंसलिंग की जानी चाहिए।

Exit mobile version