रोहतक से हांसी नई रेलवे लाइन पर पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी। अब उन्हें जींद, महम और हांसी जाने के लिए बसों का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी।
रेलवे ने जींद-पानीपत-रोहतक पैसेंजर ट्रेन का हांसी तक विस्तार किया है। यह ट्रेन रोहतक से महम होकर हांसी तक का सफर तय करती है। ट्रेन का संचालन सुबह 09:45 बजे रोहतक से शुरू होता है और 11:20 बजे हांसी पहुंचता है। वापसी में ट्रेन 12:00 बजे हांसी से शुरू होकर 01:40 बजे रोहतक पहुंचती है।
ट्रेन का ठहराव रोहतक, डोब भाली, मोखरा मदीना, महम, मुंढाल और गढी स्टेशनों पर है। इस ट्रेन के संचालन से जींद, महम और हांसी के बीच आवागमन में आसानी होगी।
मुंढाल रेलवे स्टेशन से भी पैसेंजर ट्रेन का ठहराव
मुंढाल में नया रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। इस स्टेशन से भी जींद-पानीपत-रोहतक पैसेंजर ट्रेन का ठहराव होगा। इससे मुंढाल के लोगों को भी ट्रेन से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।
दैनिक यात्रियों ने जताई खुशी
नई रेलवे लाइन पर पैसेंजर ट्रेनों के संचालन से दैनिक यात्रियों ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें बसों का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे उन्हें समय और पैसे की बचत होगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में इस रूट पर और भी ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।