Site icon Yuva Haryana News

पानीपत: शराब पार्टी के दौरान युवक की हत्या, दोस्तों पर आरोप

पानीपत के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र में गंगाराम कॉलोनी में शुक्रवार देर रात को शराब पार्टी के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक 21 वर्षीय संगम उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और एक फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार सुबह उसका शव कॉलोनी में पड़ा मिला। परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

परिजनों का आरोप है कि संगम के दोस्त उसे शाम को शराब पिलाने ले गए थे। शराब पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया। आरोपियों ने संगम पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस की कार्रवाई:

Exit mobile version