Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा में इकलौते बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट ! पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम; वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Haryana Crime

Haryana Crime : हरियाणा के यमुनानगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर अपनी 68 वर्षीय मां का गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक मां ने प्लॉट बेचने के बाद पैसे अपने इकलौते बेटे को देने से इंकार कर दिया था। जिस वजह उसके अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक शव को उत्तराखंड में डालीपुर बांध के पास नहर में फेंक दिया। वह मां को हरिद्वार में गंगा स्नान कराने के बहाने कार में साथ ले गया था। हत्या में शामिल पौत्र ने ही गत दो मार्च को थाना फर्कपुर में दादी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। फर्कपुर थाना प्रभारी जनक राज ने बताया कि दो मार्च को गांव सुढ़ल के 20 वर्षीय सागर ने दादी नीलम देवी के लापता होने की शिकायत दी थी।

उसने कहा था कि वह बुआ के पास अंबाला के दुखेड़ी गांव में रहता है। पिता राकेश और मां सुमन देहरादून में रहते हैं। गांव में उसकी दादी नीलम देवी उर्फ पालो ही अकेली रह रही थी। दादी से 16 फरवरी को बात हुई थी।

इसके बाद उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। पड़ोसियों से पता किया तो पता चला कि वह 18-19 फरवरी से घर नहीं आई है। ढूंढ़ने पर वह कहीं नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

मोबाइल फोन की लोकेशन जांचने के बाद सामने आया कि 18 फरवरी को नीलम का बेटा राकेश कुमार, पुत्रवधू सुमन और पौत्र सागर गांव आए थे। तब से ही नीलम भी लापता थी।

पुलिस पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह पत्नी और बेटे के साथ मां को हरिद्वार लेकर गया था। जहां रास्ते में उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया।

उत्तराखंड के विकासनगर की पुलिस ने शव को बरामद भी किया था लेकिन पहचान न होने पर उसका अंतिम संस्कार करा दिया था।

Exit mobile version