Site icon Yuva Haryana News

One Plus: भारत में लॉच हुई OnePlus Nord Buds 3, ANC के साथ है धमाकेदार फीचर्स

Note 3 Buds

One Plus:भारत में नए OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च कर दिए. जिसकी बैटरी की लाइफ ने धमाका मचा दिया है. कंपनी जिसकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू करने जा रही है.
कंपनी का दावा
कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ और एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन की साउंड क्वालिटी देते है.
फीचर्स
वनप्लस ने इस ईयरबड में 32dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सिस्टम दिया है, साथ ही इसमें ट्रांसपैरेंसी और नॉइज़ रिडक्शन मोड्स भी दिए गए हैं। साथ ही, इनमें AI क्लियर कॉल फीचर भी दिया गया है, जो एडवांस डुअल माइक सिस्टम के साथ आता है, जिससे कॉल्स की क्वालिटी बेहतर हो जाती है।
इन ईयरबड्स में 12.4mm डायाफ्राम और 2.0 बेसवेव तकनीक दी गई है, कंपनी का दावा है कि इन्हें एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर ये बड्स 12 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं (ANC डिसेबल होने पर), और चार्जिंग केस के साथ इनकी कुल बैटरी लाइफ 43 घंटे तक हो सकती है। फास्ट चार्जिंग के तहत मात्र 10 मिनट की चार्जिंग पर ये 11 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं.
कीमत
OnePlus Nord Buds 3 की कीमत 2,299 रुपए रखी गई है, लेकिन लॉन्च के दौरान एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत केवल 1,899 रुपए में खरीदा जा सकता है.
ये ईयरबड्स Amazon, Flipkart, Croma और Vijay Sales जैसे रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। इन्हें हार्मोनिक ग्रे और मेलॉडिक वाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। कस्टमर्स ICICI बैंक और वनकार्ड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 200 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version