Haryana Accident News : नेशनल हाईवे जींद-पटियाला मार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बस और वैगनआर गाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में गाड़ी चालक जगबीर 40 वर्षीय खरक पुनिया निवासी घायल हो गया। लेकिन उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

जिसको नरवाना के नागरिक अस्पताल में ले गया है। बस में सवार कृष्णा पत्नी वेद प्रकाश और दर्शना पत्नी किताब सिंह निवासी मखंड को उचाना हॉस्पिटल रेफर किया है।

जगबीर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बता दें कि बस नरवाना से जींद के छातर नाईट पर जा रही थी।

हादसे की सूचना मिलते ही सदर नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। मृतक महिला का पोस्टमार्टम कल करवाया जाएगा।