Site icon Yuva Haryana News

Haryana News : हरियाणा में बड़ा हादसा ! पानी की बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत

Haryana News

Haryana News : हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के शहर स्थित छोटूराम नगर में पानी से भरी बाल्टी में डेढ़ साल का मासूम बच्चा खेलते समय गिर गया। काफी देर तक पानी में छटपटाता रहा, लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ी। 15 मिनट बाद उसकी मां ने तलाश की तो वह बाल्टी में बेसुध हालत में पड़ा हुआ था।

बच्चे को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रैफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान लिए। बयान के बाद रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया गया।

दरअसल उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला मोनू पिछले कुछ समय से बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में रह रहा है। वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। पत्नी व बच्चे घर पर थे। उसकी पत्नी किसी काम में लगी थी। तीनों बच्चे खेल रहे थे।

करीब डेढ़ वर्षीय आरव खेलता-खेलता पानी की बाल्टी तक जा पहुंचा और दुर्घटनावश उसमें औंधे मुंह गिर गया। वह पानी में छटपटाता रहा, लेकिन समय रहते किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी।

बाल्टी में बेसुध हालत में मिला करीब 15 मिनट बाद जब मोनू की पत्नी को आरव नजर नहीं आया तो वह ढूंढने लगी। बाल्टी में आरव बेसुध हालत में पाया गया। उसकी हालत नाजुक थी। आनन-फानन में परिजन उसे पीजीआई रोहतक ले गए। जहां ईलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। आरव तीन बच्चों में सबसे छोटा था।

Exit mobile version