Yuva Haryana News

Haryana News : हरियाणा में नर्स की गला दबाकर हत्या; जानें पूरा मामला

Haryana News : हरियाणा के सोनीपत से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सारंग रोड स्थित रेलवे पार्क में नर्स की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पार्क राजकीय रेलवे थाना पुलिस के क्षेत्र में होने के चलते मामले की जांच रेलवे पुलिस करेगी।

जानकारी के मुताबिक महिला का गले में बंधे शॉल से ही गला दबाने का शक है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के परिजनों को बुलाया गया है। कामी रोड की रहने वाली निशा दिल्ली के शाहदरा स्थित मोहल्ला क्लीनिक में बतौर नर्स कार्यरत थी। बुधवार सुबह करीब आठ बजे सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे पार्क में महिला का शव पड़ा है। जिस पर टीम मौके पर पहुंची।

Haryana News

घटनास्थल राजकीय रेलवे थाना पुलिस का होने के चलते रेलवे पुलिस को बुलाया गया। जिस पर रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। महिला के पास उनका मोबाइल व पर्स भी पड़ा मिला है। पर्स में मिले आधार कार्ड से महिला की पहचान हो सकी। महिला के परिजनों को मामले से अवगत कराया गया।

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। रेलवे पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने का अंदेशा है। हालांकि पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले में अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है।

Exit mobile version