Site icon Yuva Haryana News

Haryana : हरियाणा सरकार ने फसल खरीद को लेकर किया बड़ा एलान ! अब CCTV की निगरानी में होगी फसलों की खरीद

Haryana

Haryana : हरियाणा की मंडियों में सरसों की खरीद 28 मार्च और एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी। जिसके चलते प्रदेश की अनाज मंडियों में फसल खरीद को लेकर तैयारियां की जा रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि इस बार सरसों और गेहूं की खरीद को लेकर मंडी प्रशासन की व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी के लिए CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।

मंडी के गेट समेत मंडी के कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही मंडी अधिकारियों ने प्रबंधों के पुख्ता दावे किए हैं। आढ़तियों ने चौकीदार की नियुक्ति समेत उठान प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग उठाई है।

सरकारी खरीद को लेकर मंडी प्रबंधन द्वारा शेड खाली करवा दिए हैं। मंडी की साफ-सफाई को लेकर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। वहीं मंडी गेटों पर वजन के लिए लगे कांटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही मंडी में कई स्थानों पर कैमरों की निगरानी में खरीद की जाएगी।

पिछली बार जहां आढ़तियों व किसानों को उठान की समस्या आई थी, इस बार उठान को लेकर भी मंडी प्रशासन द्वारा काफी गंभीर है। बिजली-पानी के अलावा किसानों के लिए रेस्ट हाउस में भी उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।

Exit mobile version