गृह मंत्रालय के आदेश के बाद CRPF में सिपाही और हवलदार के लिए APAR भरना अनिवार्यपहले केवल ASI से ऊपर के कर्मी ही APAR भरते थे 2024-25 से ही यह नियम लागू होगा सिपाही और हवलदार दो हिस्सों में भरेंगे APAR पदोन्नति के लिए ‘विभागीय पदोन्नति समिति’ की सिफारिश ज़रूरी

देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल CRPF में अब सिपाही और हवलदार के लिए भी वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (APAR) भरना अनिवार्य बनाया गया है। पहले यह केवल ASI से ऊपर के कर्मियों के लिए ही ज़रूरी था।

यह नया नियम गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद लागू किया जा रहा है। सभी यूनिटों और इकाइयों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

APAR कैसे भरा जाएगा:

सिपाही और हवलदार दो हिस्सों में APAR भरेंगे पहले हिस्से में, वे वित्तीय वर्ष 2024-25 की APAR दाखिल करेंगे यह रिपोर्ट जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक रहेगी इसके बाद की अवधि के लिए अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक के लिए APAR भरी जाएगी

पदोन्नति कैसे होगी:

सिपाही और हवलदारों की पदोन्नति, ‘विभागीय पदोन्नति समिति’ (DPC) की सिफारिश के बाद ही होगी DPC APAR का मूल्यांकन करेगा पहले कॉन्फिडेंशियल कार्ड के द्वारा पदोन्नति मिल जाती थी

इस नियम का उद्देश्य सिपाही और हवलदारों के प्रदर्शन का बेहतर मूल्यांकन करना है इससे उनकी पदोन्नति में पारदर्शिता आएगी उन्हें अपनी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नति मिल सकेगी