Yuva Haryana News

Nikki Tamboli ने काली साड़ी पहन ढाया कहर, हॉट अंदाज देख दर्शकों के छूटे पसीने; यहां देखे ग्लैमरस Video

Nikki Tamboli : ‘बिग बॉस’ फेम निक्की तंबोली अक्सर अपने हॉट अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती है। निक्की ने हिंदी टीवी शोज के अलावा साउथ सिनेमा में भी काम किया है। ये अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं, जिनको दर्शक खूब पसंद भी करते है। वहीं फिलहाल में अब काली साड़ी में इनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में निक्की अपने खूबसूरत फिगर के साथ हॉट पोज देती हुई देखे दे रही है। इस वीडियो में निक्की ने काली साड़ी पहनी हुई है। निक्की स्टूडियो में संगीत पर थिरक रही हैं और फोटोग्राफर उनकी फोटोज ले रहा है।

Nikki Tamboli

वीडियो शेयर करते हुए निक्की लिखती हैं, ‘देखी लाख लाख परदेसी गर्ल, कोई इस देसी गर्ल की तरह नहीं है। फैंस उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में आए और उनकी तारीफ की. एक यूजर लिखता है, ‘आपका हर एक पोस्ट पसंद है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत हो तुम इतनी, कहा नहीं जाता, पर तेरी तारीफ किए बिना रहा भी नहीं जाता.’

आपको बता दें कि निक्की तंबोली के इंस्टाग्राम पर 5.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वे अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर फोटोज और वीडियोज शूट कर शेयर करती रहती हैं।

एक्ट्रेस ने पिछले एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे एक खांचे में फंसे रहना पसंद नहीं है. धीरे और स्थिरता के साथ मुझे काम मिलता रहा है, जिसकी मैं आभारी हूं. मुझे खुशी है कि इंडस्ट्री के लोग मेरी परफॉर्मेंस पर ध्यान देते हैं। ’

Exit mobile version