BJP द्वारा हरियाणा में किसान मोर्चा में कई अहम नियुक्तियां की गई हैं। जिसमे कई नाम शामिल है। श्री बेगराज यादव, श्री फूल खर्ब, श्री अत्तर सिंह संधू, श्री मंदीप वर्क, श्री बलदेव अलावलपूर, श्री जसमेर राणा, श्री शिशपाल कम्बोज, श्री आन्नद गुज्जर को मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी के साथ श्री विरेंद्र यादव, श्री सुनील वत्स को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। इसी तरह कई नई नियुक्तियां की गई हैं। बता दें कि ये सभी नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी।