Site icon Yuva Haryana News

Haryana: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की रद्द परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित, अब इस दिन होगी दोबारा परीक्षा; यहां देखें पूरा शेड्यूल

Haryana

Haryana School Education Board : हरियाणा के स्कूली बच्चों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पेपर लीक होने के कारण रद्द हुआ एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दसवीं और बारहवीं कक्षा की शैक्षिक व मुक्त विद्यालय परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द की गई थी।

अब परीक्षा केंद्रों में उन विषयों की दोबारा परीक्षा का संचालन चार से छह अप्रैल को जिला मुख्यालयों पर करवाया जाएगा। वहीं दसवीं शैक्षिक व मुक्त विद्यालय परीक्षा में रद्द हुए विषयों (हिंदी, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी, विज्ञान, संस्कृत व सामाजिक विज्ञान) की पुन: परीक्षाओं का संचालन चार अप्रैल को संबंधित जिला मुख्यालयों पर करवाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने व अन्य कारणों से दसवीं की शैक्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में शामिल नहीं हो पाए थे ऐसे परीक्षार्थियों की हिंदी, शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी व गणित (आधार व मानक) विषय की परीक्षाएं बोर्ड मुख्यालय पर स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्यालय भिवानी में चार से सात अप्रैल तक संचालित होंगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार बारहवीं शैक्षिक व मुक्त विद्यालय में रद्द हुए विषयों (उर्दू, रसायन विज्ञान, लेखाकंन, हिंदी कौर, राजनीतिक विज्ञान) की पुन: परीक्षाएं पांच अप्रैल व अंग्रेजी कौर विषय की परीक्षा छह अप्रैल को संबंधित जिला मुख्यालय पर होगी।

दसवीं की पुन: परीक्षा में करीब 4088 और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 2395 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 3:30 बजे तक रहेगा।

Exit mobile version