Site icon Yuva Haryana News

यमुनानगर में 800 मेगावाट का नया थर्मल पावर प्लांट: 57 महीने में होगा तैयार, बिजली होगी सस्ती

हरियाणा के यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता का नया दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट 57 महीने में बनकर तैयार होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को निर्माण के लिए 6900 करोड़ रुपए का टेंडर अलॉट कर दिया है। सीएम ने यह मंजूरी हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी (HPGCL) की मीटिंग में दी। इस मीटिंग में सूबे के बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी मौजूद रहे।

प्लांट की विशेषताएं:

मेक इन इंडिया:

बिजली उत्पादन:

रोजगार:

यह प्लांट प्रदेश का पहला ऐसा प्लांट होगा। यह यमुनानगर से 1400 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा।

Exit mobile version