Yuva Haryana News

Haryana News : JJP की इस नेता ने पार्टी को कहा अलविदा, जल्द ही BJP में हो सकती हैं शामिल !

Haryana News : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले JJP के लिए एक बड़े झटके कि खबर सामने आई है। नारनौल नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने JJP पार्टी का दामन छोड़ दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा JJP राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला को भेज दिया है।

संभावना जताई जा रही है कि कमलेश सैनी आगामी दो-तीन में BJP को शामिल हो सकती है।

Haryana News

बता दें कि कमलेश सैनी के ससुर ट्रांसपोर्टर स्वर्गीय चौधरी भानाराम सैनी ने भी एक बार महेंद्रगढ़ और दूसरी बार 2009 में नारनौल से चुनाव लड़ा था। वे भी करीब ढाई हजार वोटों से हार गए थे।

सैनी ने उस समय चुनाव इनेलो से लड़ा था। वहीं उनकी पुत्रवधू कमलेश सैनी ने भी 2014 का चुनाव इनेलो और 2019 का जजपा से लड़ा था।

Exit mobile version