Site icon Yuva Haryana News

Mother’s Day 2024 Shayari: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, कैसे हुई इसकी शुरुआत, मां को भेजें ये प्यार भरे संदेश

Mother's Day 2024 Shayari

Mother’s Day 2024 Shayari: आज के दिन यानी हर साल मई के दूसरे रविवार को मां के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत एक अमेरिकी एक्टिविस्ट ‘एना जार्विस’ ने की थी।

एना को अपनी मां से बहुत लगाव था। इसलिए उन्होंने शादी नहीं की थी। मां के गुजरने के बाद एना ने मदर्स डे मनाया था। मदर्स डे मनाने की औपचारिक शुरुआत 9 मई 1914 को अमेरिकी राष्ट्रपति वूड्रो विल्सन ने की थी।

Happy Mother’s Day: मां को भेजें ये प्यार भरे संदेश

मां तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी गुरु और मेरी रक्षक हो

*जिंदगी की पहली टीचर होती है मां। जिंदगी की पहली दोस्त होती है मां। जिंदगी भी मां, क्योंकि जिंदगी देने वाली भी होती है मां

* चाहे बदल जाए समय और संसार, पर कभी नहीं बदलता मां का व्यवहार और प्यार

* मांग लूं यह मन्नत कि फिर यही जहां मिले। फिर वही गोद और वही मां मिले

*जिंदगी बड़ी हसीन थी
सपने के उस गांव में।
मां हमें महफूज रखती थी
अपने आंचल के छांव में।

*जब-जब कागज पर लिखा
मैंने मां का नाम
कलम अदब से बोल उठी
हो गए तुम्हारे चारों धाम।

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
गोद मे उठाकर जब मं ने प्यार किया था।

हैप्पी मदर्स डे!

मां के लबों पर कभी बद दुआ नहीं होती,
बस एक मां है, जो कभी खफा नहीं होती।

 

 

Exit mobile version