MODI-CABINET 3.0: हरियाणा के करनाल सांसद व पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। उन्हें शहरी विकास और ऊर्जा मंत्री बनाया गया है।
मनोहर लाल ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया।
प्रधानमन्त्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में उर्जा मंत्रालय ‘विकसित भारत’ के लिये लगातार काम करेगा। pic.twitter.com/HVoCe3dKD7— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) June 11, 2024
X पर वीडियो शेयर कर मनोहर लाल खट्टर ने लिखा- आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में उर्जा मंत्रालय ‘विकसित भारत’ के लिए लगातार काम करेगा।
इससे पहले मनोहर लाल को मिलने वाले मंत्रालय हरदीप पुरी के पास थे। वहीं विभाग मिलने के बाद मनोहर लाल ने प्लैटफॉर्म X पर पीएम मोदी का धन्यवाद भी किया।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सुबह ऊर्जा मंत्रालय का पद भार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने पर हरियाणा के मुख्यमत्री नायब सैनी ने उन्हें बधाई दी है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई देते हुए लिखा है कि “केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभालने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता करनाल सांसद आदरणीय श्री@mlkhattar जी को हम सभी की ओर से शुभकामनाएं एवं सफल कार्यकाल की अग्रिम बधाई ।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभालने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता करनाल सांसद आदरणीय श्री @mlkhattar जी को हम सभी की ओर से शुभकामनाएं एवं सफल कार्यकाल की अग्रिम बधाई। pic.twitter.com/P5yoPpLwF4
— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) June 11, 2024