32 साल की मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन हो गया है। उनकी मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है। उनकी बहन ने इस खबर की पुष्टि की है। इससे पहले, उनकी मैनेजर निकिता शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर निधन की जानकारी दी थी।पूनम की मौत उनके होम टाउन कानपुर में हुई है। अंतिम संस्कार भी वहीं होगा।

सोशल मीडिया पर शोक: पूनम की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स शोक में हैं। कई लोग इस खबर को सच मानने को तैयार नहीं हैं। कुछ को लग रहा है कि पूनम का अकाउंट हैक हो सकता है।
Poonam Pandey Death Reason Update | Poonam Pandey Cervical Cancer | मॉडल  पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन: 32 साल की थीं, 3 दिन पहले गोवा के एक  इवेंट में नजर

पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट: 2 फरवरी को सुबह पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया गया। जिसमें लिखा है- “आज की सुबह हमारे लिए बेहद मुश्किल साबित हुई है। हमें ये बताने में बेहद दुख है कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से हमने पूनम को खो दिया है। इस दुख की घड़ी में हम आपसे प्राइवेसी की गुजारिश करते हैं।”

पूनम के क्लोज फ्रेंड नितिन मिरानी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने पूनम को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- “मैं इस खबर से शाॅक रह गया। मुझे लगा था कि फिर से किसी ने तुम्हारा अकाउंट हैक कर लिया है। और तुम मुझे काॅल करके कहोगी- मिरानी, फिर से अकाउंट हैक कर लिया, क्या करूं।

अंतिम संस्कार: पूनम का अंतिम संस्कार 3 फरवरी को कानपुर में किया जाएगा।