Site icon Yuva Haryana News

Haryana : हरियाणा में बड़ी वारदात ! बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला

Haryana

Haryana : हरियाणा के सोनीपत में खूनी की होली खेली गई। यहांं के गांव जठेड़ी में अज्ञात युवकों ने हिस्ट्री शीटर की चाकुओं से गोदकर की हत्या कर दी।

बदमाशों ने इस वारदात को देर शाम अंजाम देने के बाद युवक को मारकर उसका शव खेतों के पास फेंक दिया।

मृतक की पहचान जितेंद्र उर्फ मोनू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है।

आपको बता दें कि जितेंद्र उर्फ मोनू पर एनडीपीएस एक्ट व हत्या प्रयास जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज थे। हाल में वह जमानत पर जेल से बाहर आया था, लेकिन उसे ये नहीं मालूम था कि ये उसकी आखिरी होली होगी। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Exit mobile version