Site icon Yuva Haryana News

महेंद्रगढ़ पुलिस ने फरार 13 आरोपियों पर घोषित किया पांच हजार का इनाम

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 13 आरोपियों पर पांच हजार का इनाम घोषित किया है। इन आरोपियों पर हत्या, डकैती, रंगदारी, अपहरण, दुष्कर्म और एनडीपीएस एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।

फरार आरोपियों में बलवान उर्फ बल्लू वासी कारोली, मुकुंद वासी समसपुर, अमन वासी कबीर नगर चरखी दादरी, कपिल वासी मंढाना, अजीत मकडावा थाना कोटकाशिम राजस्थान, विक्रम वासी राईका नाला, धोला राम उर्फ शल्लो वासी बागवाला, ख्याली राम और दीपक वासी नांगल दर्गु, सत्यनारायण वासी पाटन, प्रवीण वासी बनार राजस्थान, हरिदास दे वासी कलकत्ता और जगदीश राणा वासी जोधपुर राजस्थान शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसलिए इन आरोपियों की सूचना देने वाले को पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Exit mobile version