Site icon Yuva Haryana News

Haryana : महेंद्रगढ़ बस हादसा : स्कूल की प्रिंसिपल व सचिव को 26 तक भेजा जेल, आज अदालत में किया था पेश

Haryana

Haryana : हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के मामले को लेकर कनीना सिटी थाना पुलिस ने प्रिंसिपल दीप्ति यादव व सचिव होशियार सिंह को 5 दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोबारा कोर्ट मे पेश किया। बता दें कि ये दोनों आरोपी 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर थे।

अब अदालत ने दोनों आरोपियों को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। इस मामले मे पुलिस ने ड्राइवर धर्मेंद्र सहित उसके अन्य चार साथियो हरिश, संदीप, भूदेव व नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ घटना से एक घंटे पूर्व बस में शराब पी थी। कोर्ट ने 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था।

डीएसपी महेन्द्र सिंह ने बताया की प्रिंसिपल दीप्ति यादव व सचिव होशियार से रिमांड के दौरान अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढ़ा व डायरेक्टर सुभाष यादव की गिरफतारी के लिए इनके बताए गए ठिकानो पर छापेमारी की गई।

लेकिन संभावित ठिकानों पर आरोपी नहीं मिले। उन्होंने बताया की पुलिस की तीन टीमें उनकी गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी कर रही की। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिए जाएगा।

Exit mobile version