सिरसा (हरियाणा): सीआईए सिरसा और रानियां थाना पुलिस की टीम ने मिलकर शराब ठेकेदार राजेंद्र की हत्या के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। राजेंद्र 2 दिन पहले लापता हो गए थे।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ:
- सीआईए ने जांच के दौरान पता लगाया कि राजेंद्र की हत्या कर उनका शव राजस्थान कैनाल नहर में फेंक दिया गया था।
- शनिवार को सीआईए ने राजेंद्र का शव नहर से बरामद किया और हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- धर्मेंद्र, निवासी गांव खारिया
- सोनू, निवासी गांव मेहना खेड़ा, जिला सिरसा
एसपी विक्रांत भूषण ने बताया:
- दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
- इनसे पूछताछ कर घटनास्थल की निशानदेही और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और वाहन बरामद किए जाएंगे।
हत्या का मकसद:
- जानकारी के अनुसार, 27 जून को खारिया जोन के शराब ठेकेदार राजेंद्र अचानक लापता हो गए थे।
- उनके पार्टनर इंद्रपाल ने रानियां पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
- पुलिस जांच में पता चला कि धर्मेंद्र पहले खारिया जोन के ठेकों का ठेकेदार था।
- इस बार ठेके राजेंद्र को मिल गए थे, जिससे धर्मेंद्र को रंजिश थी।
- 27 जून को धर्मेंद्र ने राजेंद्र को शराब पिलाई और बाद में उनकी हत्या कर शव राजस्थान कैनाल नहर में फेंक दिया।