Site icon Yuva Haryana News

Last Date for New Voter: वोट बनावाने का है आज अंतिम दिन 18 साल के हो चुके युवा भी कर सकते है आवेदन

Last Date for New Voter: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई, 2024 को जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है वे भी वोट बनवा सकते है. या जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उनके पास विधानसभा आम चुनाव से पहले वोट बनवाने का अंतिम मौका 2 सितम्बर, 2024 यानी आज तक है।

उन्होंने बताया कि वे बीएलओ के पास या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से फार्म 6 भरकर वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 2 सितम्बर तक प्राप्त हुए सभी आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए वोट बनाने का कार्य किया जाएगा और ऐसे सभी नागरिक जिनका आवेदन सही पाया जाएगा, उनका वोट बनाते हुए उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।

पंकज अग्रवाल ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में आगामी 05 अक्तूबर, 2024 को मतदान अवश्य करें। मतदान का दिन पर्व की तरह मनाएं और पूरे उत्साह के साथ भाग लें। मतदान करके ही हम लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं।

Exit mobile version