Site icon Yuva Haryana News

भिवानी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

भिवानी में शुक्रवार देर शाम निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के भजनगामा निवासी 40 वर्षीय जयहिंद राय के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जयहिंद राय पिछले करीब चार माह से भिवानी के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मजदूरी का काम कर रहा था। शुक्रवार देर शाम वह पांचवीं मंजिल पर काम कर रहा था, तभी अचानक उसके ऊपर एक टाइल आकर गिर गई। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गया।

गंभीर हालत में साथी मजदूर उसे नागरिक अस्पताल के आपात विभाग में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि जहां से जयहिंद गिरा है, उसकी ऊंचाई करीब 60 फीट है। निर्माण साइट की जगह पर काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त मानक नहीं हैं।

शहर थाना पुलिस ने मृतक के साला राजेश के बयान दर्ज कर इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।

Exit mobile version