Site icon Yuva Haryana News

Kota Factory 3 Release Date: लो जी इंतजार खत्म! इस दिन रिलीज हो रही ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’

Kota Factory 3 Release Date

Kota Factory 3 Release Date: ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो चुकी है। एक बार फिर जितेंद्र कुमार बेमिसाल टीचर बनकर आएंगे। बता दें कि ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ नेटफ्लिक्स पर 20 जून को रिलीज होगी।

दूसरा सीजन भी रहा जबरदस्त हिट

साल 2020 में ‘कोटा फैक्ट्री’ का पहला सीजन आया था और इसे काफी पसंद किया गया था। इसके बाद इस सीरीज का दूसरा सीजन भी जबरदस्त हिट रहा। अब देखना है तीसरे सीजन में क्या होता है।

2020 में आया था पहला सीजन

कोटा फैक्ट्री’ का पहला सीजन 2020 में आया था। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। जितेंद्र कुमार शो में जीतू भईया के नाम से फेमस हो गए थे। उन्होंने इसमें एक टीचर का रोल प्ले किया था।

कब से देख सकेंगे तीसरा सीजन

अब इस मोस्ट अवेटेड सीरीज का तीसरा सीजन आप 20 जून से से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। मेकर्स और नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को कोटा फैक्ट्री 3 का एक पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट का अनाउसमेंट किया है।

यूजर बोले- “बल्ले-बल्ले हो गई ये तो”

कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन की रिलीज डेट के साथ नेटफ्लिक्स के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर भी शेयर किया गया है ,जिससे यूज़र्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “बल्ले-बल्ले हो गई ये तो”। दूसरे यूजर ने लिखा, “ये भी बता दो कि इसका ट्रेलर कब आ रहा है”। अन्य यूजर ने लिखा, “हमारे जीतू भैया लौट रहे हैं”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “देख लिया जीतू भैया हम कितने होशियार हैं”।

 

Exit mobile version