Site icon Yuva Haryana News

Haryana News : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री विज को जन्मदिन की बधाई देने अंबाला पहुंचे खली

Haryana News

Haryana News : हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आज जन्मदिन हैं। इसको लेकर अंबाला छावनी में उनके आवास स्थान पर सुबह से ही उनके समर्थकों का तांता लगा हुआ है।

इस दौरान विज को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देने के लिए द ग्रेट खली सहित अन्य लोगों पहुंचे। ग्रेट खली ने व उनके साथ आए लोगों ने विज को गीत गाकर अपने अलग अंदाज में बधाई दी।

विज को सुबह से ही उनके समर्थक जन्मदिन की खूब सारी बधाई दे रहे हैं। इस दौरान विज भी प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए। वह अपनी नातिन को दुलार करते भी दिखे। गौरतलब है कि पूर्व गृहमंत्री काे प्रदेश में एक धाकड़ नेता और ईमानदार छवि का जनप्रतिनिधी माना जाता है।

यही कारण है कि उनके फैसलों को लोग सराहते नजर आते हैं। उन्हें जन्मदिन पर हर साल उनके आवास पर लोग दूर-दूर से बधाई देने आते हैं। पिछली बार भी उनके पास जन्मदिन की बधाई के साथ गुदस्तों का एक बड़ा ढेर लग गया था।

जिससे रीसाइकिल करने के लिए उक संस्था को उन्होंने दे दिया था। ताकि गुलदस्तों में मौजदू फूलों से आगे पौधे तैयार किए जा सकें।

Exit mobile version