Success Story : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर कई होनहारों ने देशभर में अपने राज्य हरियाणा का नाम चमकाया है। वही इन्ही में से एक झज्जर के सिलानी गेट निवासी कनिका ने अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास करके अपना IAS बनने का सपना पूरा किया है।

बता दें कि कनिका ने 464वां रैंक हासिल कर इस सफलता को हासिल किया है। कनिका के UPSC पास होने पर घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

वहीं बात अगर कनिका की शिक्षा के बारे में कि जाए तो उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा झज्जर से पूरी की है। उसके बाद तीसरी से आगे की पढ़ाई दिल्ली से हुई है।

उन्होंने MA की पढ़ाई के साथ ही प्राइवेट जॉब करनी शुरू कर दी थी। नेट क्लीयर होने के बाद उन्होंने नवंबर 2022 में दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर नौकरी शुरू की। कनिका ने बताया कि वह 2021 से ही जॉब के साथ ही यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।

बिना किसी कोचिंग के मुकाम किया हासिल

कनिका ने कभी कोचिंग नहीं ली। इन्होने बिना किसी कोचिंग के इस मुकाम को हासिल किया है। वह करोल बाग से सभी कोचिंग सेंटरों के टैस्ट पेपर लाती थी और उनको घर पर ही सॉल्व करती थी। इंटरनेट के माध्यम से उनको काफी सहायता मिली। यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती थी तो माता-पिता से सहयोग लेती थी।

कनिका के पिता नरेंद्र यादव रिटायर शिक्षक हैं और उनकी माता अनिका दिल्ली में ही सरकारी पीजीटी शिक्षिका है। कनिका के चयन होने पर दादा राजेंद्र यादव, पिता नरेंद्र यादव, माता अनिका यादव, चाचा अमन कुमार, संदीप यादव, बिरोहड के पूर्व सरपंच प्रदीप ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।

कनिका ने बताया कि आईएएस या आईपीएस बनने का उसका बचपन का सपना था। पूरे परिवार ने यह सपना देखा है। परिवार के सहयोग के चलते उसका सपना पूरा हुआ।