जेजेपी के बूथ सखी कार्यक्रम का दादरी जिले से हुआ आगाज

सभी बूथों पर तैनात हुई बूथ सखी

दादरी जिले में हर बूथ पर बूथ सखी के साथ-साथ बूथ योद्धा बनाने का भी लक्ष्य हुआ पूरा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी और बाढ़डा से विधायक नैना सिंह चौटाला जी ने बूथ सखी व बूथ योद्धाओं के साथ चुनाव जीतने को लेकर की मंत्रणा

विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा चुनावी विजय के लिए बूथ सखी कार्यक्रम साबित होगा मिल का पत्थर

प्रदेश भर में बूथ सखी कार्यक्रम की स्वयं विधायक नैना सिंह चौटाला संभालेंगे कमान

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी ने कहा अपने-अपने बूथ पर विजय का परचम लहराना हर बूथ योद्धा और बूथ सखी का है पहला लक्ष्य

इलेक्शन मैनेजमेंट में बूथ योद्धा और बूथ सखी है महत्वपूर्ण कड़ी

जेजेपी बूथ योद्धा और बूथ सखियों के माध्यम से हर वोटर तक साधेगी संपर्क

पार्टी की नीतियों और गठबंधन सरकार द्वारा किए गए जनहित कार्यों के प्रचार की कमान भी होगी बूथ सखी और बूथ योद्धाओं के कंधों पर

कार्यक्रम में हर बूथ सखी और बूथ योद्धा ने चुनावी विजय का लिया संकल्प

जेजेपी का प्रदेश भर में बूथ सखी और बूथ योद्धा बनाने का चल रहा है कार्यक्रम

कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव व खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भयान, जिला प्रधान नरेश द्वारका, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, युवा प्रदेश प्रभारी सुनील राणा , युवा जिला अध्यक्ष रवींद्र चरखी, ओम धारा, लक्ष्मी बलौदा ने सहित अन्य नेताओं ने लिया भाग