Site icon Yuva Haryana News

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने कसी कमर, 13 मार्च को हिसार लोकसभा की रैली

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024 : 13 मार्च को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन पर जेजेपी हिसार लोकसभा में नव संकल्प रैली करेगी। इस रैली में हिसार लोकसभा के कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे। जेजेपी की यह सातवीं लोकसभा रैली होगी।

इससे पहले जेजेपी सोनीपत, फरीदाबाद, भिवानी-महेंद्रगढ़, सिरसा, कुरुक्षेत्र, करनाल लोकसभा में रैलियां कर चुकी है। साथ ही जेजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पांच समितियों पॉलिटिकल अफेयर्स, कोऑर्डिनेशन, कैम्पेनिंग मैनेजमेंट, स्क्रीनिंग और प्रचार कमेटी का गठन किया हैं, इनमें 35 वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।

जेजेपी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, वरिष्ठ नेता अनंत राम तंवर, डॉ. केसी बांगड़, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, विधायक अमरजीत ढांडा, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज मील, रीटा सिंह, सुरेश मित्तल, कुसुम शेरवाल, राजकुमार सैनी और बच्चन सिंह गुर्जर शामिल हैं।

जेजेपी कोऑर्डिनेशन कमेटी में दुष्यंत चौटाला, डॉ. केसी बांगड़, राज्य मंत्री अनूप धानक, बृज शर्मा, कमलेश सैनी और रामनिवास यादव को नियुक्त किया हैं। कैम्पेनिंग मैनेजमेंट कमेटी में डॉ केसी बांगड़, रणधीर सिंह, शीला भ्याण, राहुल गौड़, दीपकमल सहारण और रविंद्र सांगवान होंगे।

इसी तरह स्क्रीनिंग कमेटी की जिम्मेदारी स. निशान सिंह, विधायक नैना सिंह चौटाला, फूलवती देवी, बलवान सुहाग, मोहसिन चौधरी, चेयरमैन पवन खरखौदा, शेर सिंह खर्ब और सुनील चौधरी को सौंपी गई है। वहीं प्रचार कमेटी में दलबीर धनखड़, मुकेश सेठी, डॉ. अजित सिंह, डॉ. किरण पूनिया, डॉ. वीरेंद्र संधु और शैलजा भाटिया होंगे।

Exit mobile version