Site icon Yuva Haryana News

JIO Bharat: दिवाली धमाका, 1099 रुपये में 123 के रिचार्ज के साथ ये दो 4G फोन हुए लॉन्च

JIO Bharat: Diwali blast, these two 4G

JIO: त्योहारो का सीजन है और जिोय कुछ लेकर न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता,  रिलाइंस ने एक बार फिर धमाका किया है, रिलाइंस ने एक बार फिर से ग्राहको के लिए धमाका किया है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में रिलायंस जियो ने दो ऐसे नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किए हैं जो हर तरीके से ग्राहकों के लिए फायदेमंद व बजट में है. रिलायंस जियो ने V3 और V4, दोनों ही 4जी फीचर फोन जियोभारत सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं।
ये सभी नए मॉडल्स 1099 रू की कीमत पर बाजार में उतारे जाएंगे। पिछले साल जियोभारत V2 मॉडल को लॉन्च किया गया था। जिसने भारतीय फीचर फोन मार्केट में हलचल मचा दी थी। कंपनी दावा किया है कि लाखों 2जी उपभोक्ता जियोभारत फीचर फोन के माध्यम से 4जी में शिफ्ट हो चुके हैं.

अगली पीढ़ी के ये नए 4जी फीचर फोन आधुनिक डिज़ाइन, 1000 mAh की दमदार बैटरी, 128 GB तक के एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आते हैं। जियोभारत फोन को मात्र 123 रुपये में मासिक रिचार्ज कराया जा सकता है। जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डेटा भी मिलेगा।

V3 और V4 दोनों मॉडल जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो-पे और जियो-चैट जैसे कुछ बेहतरीन प्री लोडेड ऐप्स के साथ आएंगे। 455 से अधिक लाइव टीवी के साथ फिल्में, वीडियो और खेल सामग्री भी ग्राहकों को एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। दूसरी तरफ जियो-पे सहज भुगतान और जियो-चैट असीमित वॉयस मैसेजिंग, फोटो शेयर और ग्रुप चैट के अनेकों विकल्प देता है। जियो भारत V3 और V4 जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ-साथ JioMart और Amazon पर भी उपलब्ध होंगे

इन दोनों फोन में UPI पेमेंट करने के लिए JioPay का एक्सेस दिया गया है। इसके अलावा की-पैड वाले इन दोनों मल्टीमीडिया फीचर फोन में इन-बिल्ड साउंड बॉक्स भी दिया गया है, जो UPI ट्रांजैक्शन होने पर पेमेंट की जानकारी देंगे।

Exit mobile version