Yuva Haryana News

हरियाणा के CM मनोहर लाल से मिलने पहुंचे जयहिन्द, इन मुख्य मांगों को सीएम के रखा सामने

Haryana News : सोमवार 12 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोहतक पहुंचे और हर बार की तरह जयहिन्द सेना के सुप्रीमो नवीन जयहिन्द के टैंट में सैकड़ो पुलिसकर्मी पहुंच गए। जिसके बाद नवीन जयहिन्द गौ माता, टाइगर, बजरंगी व अन्य साथियों के साथ सीएम से मिलने निकलने तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें टैंट के बाहर ही रोक लिया।

Haryana News

जिसके बाद सीएम ने जयहिन्द को रोहतक के कैनाल रेस्ट हाऊस में बुलाया और जयहिन्द ने सीएम को मुख्यरूप से जो समस्याएं थी उनका ज्ञापन सौंपा। सीएम ने जयहिन्द को सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया। साथ सीएम ने जयहिन्द को चंडीगढ़ आकर खिचड़ी खाने का न्यौता भी दिया जिस पर जयहिन्द ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री इन मांगों को पूरी करते है तो जल्द ही खिचड़ी जरूर खाएंगे।

जयहिन्द ने बताया कि 1-2 महीने पहले हमने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था तो आज रोहतक कैनाल रेस्ट हाऊस में सीएम से मिला। जब मुख्यमंत्री के सामने जयहिन्द ने मांगे रखी तो मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने जिन मांगो को लेकर प्रदर्शन किए है उनमें से बहुत सी समस्याओ का समाधान मैं कर चुका हूँ और इन्हें भी पूरा करूँगा।

जयहिन्द ने बताया अगर मुख्यमंत्री इन सभी समस्याओं का समाधान करते है तो हम उनके नाम का भंडारा करेंगे और अगर नही करते है तो हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा।

जयहिन्द इन मुख्य मांगो को लेकर सीएम से मिलने पहुँचे-

Exit mobile version