IPL Final 2024, KKR vs SRH : IPL का फाइनल मैच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले में KKR और SRH आमने-सामने होंगे। अगर बारिश ने खलल डाला तो मैच रिजर्व डे पर जा सकता है। इस दिन भी बारिश की दखल हुई तो कम से कम 5-5 ओवर के मैच की कोशिश रहेगी,

नहीं तो सुपर ओवर के जरिए नतीजा निकाला जाएगा। अगर ये सारे ही विकल्प फेल हुए तो अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली KKR को बिना मैच खेले ही विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

कैसा है मौसम का मिजाज

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार आज यानी 26 मई केकेआर वर्सेस एसआरएच फाइनल के दिन बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहने और कम नमी की संभावना है।

हालांकि, बंगाल की खाड़ी के उत्तर में चक्रवात रेमल के कारण मामूली बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जो संभावित रूप से तमिलनाडु की राजधानी को प्रभावित कर सकता है।