IPL 2024 का दूसरा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा।

बता दें कि DC की कमान ऋषभ पंत और पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन के हाथ में होगी।

IPL 2024

ऋषभ की मैदान पर लंबे समय बाद

यह दिसंबर 2022 में एक घातक दुर्घटना के बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की मैदान पर लंबे समय के बाद वापसी है। ऐसे में आज के मैच में फैंस की निगाहें पंत पर ज्यादा रहने वाली हैं। उन्हें हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से फिट होने की मंजूरी मिली है।

बता दें कि पिछले 16 सीज़न पर नज़र डालें तो PBKS और DC ने 2008 के बाद से एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीती है।

दोनों टीमें हेड टू हेड
दोनों संगठन पहले 32 बार भिड़ चुके हैं और आमने-सामने का रिकॉर्ड बराबर है। पीबीकेएस और डीसी दोनों ने 16 गेम जीते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा/शशांक सिंह, सैम करन, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। (ये 12 खिलाड़ियों की लिस्ट है। इनमें से एक इंपैक्ट सब हो सकता है)।

दिल्ली कैपिटल्स

डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क/ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई/कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद (ये 12 खिलाड़ियों की लिस्ट है। इनमें से एक इंपैक्ट सब हो सकता है)।