IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने RCB को उसके होम ग्राउंड पर 7 विकेट से करारी हार दी। बता दें कि KKR की इस सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है। इस शानदार जीत के बाद KKR IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली KKR के दो मैचों के बाद चार अंक हो गए हैं और उसका नेटरन रेट भी +1.047 का हो गया है। वहीं किंग कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीन मैचों में दो हार और एक जीत के बाद दो अंक के साथ छठे स्थान पर हैं।
बता दें कि पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम के भी चार ही अंक है। लेकिन उसका नेट रन रेट KKR से ज्यादा है इस वजह CSK टीम अभी आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। आइये आपको आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल के माध्यम से बताते है कि कौन सी टीम कौनसे स्थान पर है।