iPhone: फेस्टिव सीजन से पहले ही फेस्टिव सेल आ गई है. Flipkart Big Billion Days Sale की डील्स धमाका मचा रही है इसके तहत कंपनी ने 23 सितंबर की शाम iPhone 15 सीरीज के सेल प्राइस की जानकारी दी और इसके तहत रात 11 बजे ग्राहकों को केवल 11 रुपये में iPhone 13 खरीदने का मौका मिलेगा।
हालांकि कहा जा रहा है कि ये स्कैमर का ही खेल है. क्योंकि 11 रुपये में iPhone 13 वाली इस डील के बाद ग्राहकों की नाराजगी देखने को मिल रही है।
कुछ लोगों का कहना है कि फ्लिपकार्ट अपनी सेल के बारे में हाइप क्रिएट करने और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के इवेंट लाता रहता है। इसी क्रम में 11 रुपये में iPhone 13 की डील ऑफर की गई।
लेकिन ग्राहकों की नाराजगी इस बात से ज्यादा है कि किसी को भी इस डील का फायदा नहीं मिला। कई ग्राहकों ने दावा किया कि इस तरह की कोई डील कभी Flipkart पर आई ही नहीं और यह पूरी तरह एक स्कैम था. हालांकि कईयों ने इस स्क्रीन शॉट को भी फेक कहा है जो वायरल है.
देखिए
Lol @flipkart aka scamkart reduced the price of iphone 13 but didn’t have stock 😂
The biggest scam company #flipkartscam @_Kalyan_K pic.twitter.com/alaWW2i2Vm— crypt0holicpoet.bnb 🔶 (@Crypt0holicpoet) September 22, 2024