Site icon Yuva Haryana News

Kisan Andolan : किसान आंदोलन से आम जनता हुई बेहाल, पंजाब के 7 जिलों में 24 फरवरी तक इंटरनेट बैन

Kisan Andolan

Kisan Andolan : किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर अड़े पंजाब के किसान संगठन छठे दिन भी शंभू और दातासिंह वाला सीमा पर डटे रहे। आज चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच चौथे दौर की बातचीत होगी।

पंजाब के सात जिलों में 24 फरवरी तक इंटरनेट बैन

किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के सात जिलों में 24 फरवरी तक इंटरनेट पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। जिला पटियाला में शंभू, जुल्कन, पासियान, पातड़ां, शुतराणा, समाना, घनौर, देवीगढ़ और बलभेरा और जिला एसएएस नगर में लालरू में नेट बंद कर दिया गया है।

भाजपा नेताओं के घरों के बाहर धरना

सीमाओं पर किलेबंदी के चलते दिल्ली कूच की रणनीति विफल होते देख किसान संगठनों ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ और पूर्व मंत्री केवल सिंह ढिल्लों के आवास के बाहर तंबू गाड़कर धरना दिया। धरना दो दिन तक चलेगा। प्रदर्शन के बाद पटियाला में कैप्टन के आवास मोती महल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।

Exit mobile version