Site icon Yuva Haryana News

Instagram Quiet Mode: बार-बार फोन खोलकर Instagram चेक करने की आदत से परेशान?

आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। हर दूसरा इंटरनेट यूजर किसी न किसी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का हिस्सा है। इनमें Instagram एक लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप है।

क्या आप भी Instagram की वजह से:

अगर इन सवालों का जवाब हां है तो Instagram Quiet Mode आपके लिए ही बना है!

Instagram Quiet Mode क्या है?

यह एक खास फीचर है जो आपको बिना ऐप की वजह से डिस्टर्ब हुए दूसरे कामों में फोकस करने में मदद करता है। इस मोड के साथ:

फोन में Instagram के साथ Quiet Mode को कैसे इनेबल करें:

  1. Instagram ऐप खोलें।
  2. बॉटम राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
  3. टॉप राइट कॉर्नर पर मेन्यू आइकन पर टैप करें।
  4. मेन्यू से “Notifications” पर टैप करें।
  5. “Quiet Mode” पर टैप करें।
  6. इस मोड के आगे बने टॉगल को इनेबल या डिसेबल करें।
  7. “Quiet Mode” के लिए स्टार्ट और एंड टाइम सेट करें।

Exit mobile version