Haryana News : हरियाणा के पलवल से प्रेम-प्रसंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बुधवार को एक पति ने अपने अवैध संबंधों के चलते अपनी 29 साल की पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे। जब उसकी पत्नी ने विरोध किया तो उसने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी राजेश कुमार के मुताबिक एनआईटी (फरीदाबाद) की राहुल कॉलोनी निवासी राजकुमार ने शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बहन उषा की शादी करीब दस साल पहले पंचवटी कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश से की थी।
शादी के बाद उनकी बहन ने दो बेटियों को जन्म दिया, बड़ी बेटी तीन साल की और छोटी बेटी छह महीने की है। बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे उसके जीजा ओमप्रकाश का फोन आया कि उषा की मौत हो गई है।
जब वह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो उसकी बहन ऊषा मृत पड़ी थी। शिकायत में आगे कहा गया कि जीजा ओमप्रकाश का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है। शिकायत में ऊषा के भाई ने आरोप लगाया कि इस बात की जानकारी ओमप्रकाश के पिता श्यामलाल, भाई जयप्रकाश और उसकी पत्नी आरती को भी थी और ये सभी ओमप्रकाश के गलत कामों में उसका साथ देते थे।
मृतका के भाई ने शिकायत में आगे बताया कि शादी के 10 साल बाद भी पति ओमप्रकाश ऊषा के साथ मारपीट करता था। वह पलवल में एक अन्य महिला के साथ किराए के मकान में रह रहा था, जिसके कारण उसकी बहन अपने मायके में रह रही थी। 31 मार्च को ओमप्रकाश अपनी बहन को पलवल ले आया और बुधवार सुबह उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।